सात महीनों के रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना, 24 घंटे में 7830 से ज्यादा नए मामले आये सामने
देश मे कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 7830 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 40,215 पहुँच गए हैं। इससे पहले 31 अगस्त 2022 को 7946 कोरोना के मामले आये थे। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए राज्य सरकारे अलर्ट पर हो गई हैं। जनता को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही कई राज्यों में फेस मास्क जरूरी कर दिया गया है।
कोरोना की रफ्तार वैसे तो पूरे देश मे तेजी से बढ़ रही है, लेकिन देश के 5 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
सबसे ज्यादा नए केस दर्ज करने के मामले में केरल सबसे आगे है जहाँ बीते दिन 1886 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 14506 पहुँच गयी है। वही देश की राजधानी दिल्ली नए केस दर्ज करने के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां 980 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगो की मौत भी हुई है। साथ ही एक्टिव मामलो की संख्या 2876 हो गयी है। महाराष्ट्र में भी मंगलवार को यहां 919 नए केस मिले हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.16% है और 4875 केस एक्टिव हैं। चौथे स्थान पर हरियाणा है, जहां बीते 24 घंटों में 595 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल राज्य में 2149 एक्टिव केस हैं। पाँचवें स्थान पर हिमांचल प्रदेश है, यहां बीते दिन 420 नए केस मिले और 317 लोग ठीक हुए। फिलहाल राज्य में 1863 एक्टिव केस हैं।
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 446 नए मामले सामने आए। यहां भी कोरोना की गम्भीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भी स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट देखने को मिला जहां जनपद के सभी L1 व L2 अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई, साथ ही वेंटिलेटर की गुणवत्ता को भी जांचा गया। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं और इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि यदि जिले में कोरोना के मरीज मिलते हैं, तो उन्हें इलाज में किसी प्रकार की समस्या ना हो।