IPL में राजस्थान और दिल्ली आमने-सामने, पहली जीत की तलाश में दिल्ली की टीम
आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल की भिड़ंत होगी, मैच गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अबतक टूर्नामेंट में एक भी जीत नही मिली है, दिल्ली की टीम ने लखनऊ और गुजरात के खिलाफ 2 मुकाबले खेले है और दोनो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वही दूसरी ओर राजस्थान की टीम ने जहाँ अपने पहले मुकाबले सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी, वही दूसरे मुकाबले में पंजाब के खिलाफ उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
अगर आईपीएल में अबतक दोनो टीमों की आपसी भिडंत की बात की जाए तो दोनो टीमें अबतक 26 बार आपस मे टकराईं हैं, जिसमे दोनो ही टीमो के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। दोनो टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 13-13 मुकाबले जीते है। वहीं पिछले सीजन की बात की जाए तो उसमें भी दोनो ही टीमें बराबर की टक्कर देते हुए एक एक मुकाबला जीता था।
मैच गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैं, जहाँ एक हाई स्कोरिंग मुकाबला दर्शकों को देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अबतक एक आईपीएल मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे राजस्थान की टीम को पंजाब के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में कुल 389 रन बने थे।
क्या दो सकती है प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, सिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, चहल औऱ के एम आसिफ।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, राइली रूसो, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, यश ध्रुल, अभिषेक पोरेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और खलील अहमद