डबल हेडर में चेन्नई और मुंबई के बीच दूसरा मुकाबला, वानखेड़े मे होगा El Clasico

शानदार शनिवार में IPL में आज दो मुकाबले खेले जाने है। पहला मुकाबला राजस्थान बनाम दिल्ली के बीच 3:30 बजे से गुवाहटी में खेला जा रहा है। जबकि डबल हेडर का दूसरा मुकाबला आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में अबतक मुंबई की टीम ने अबतक एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उसे RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चेन्नई की टीम दो मुकाबले खेल चुकी है जिसमें 1 हार और 1 जीत मिली है। चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जीत मिली थी। लेकिन दोनो टीमों के बीच की आपसी भिड़ंत की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनो टीमों के बीच अबतक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 20 मुकाबले मुंबई की टीम ने जीते हैं, जबकि चेन्नई की टीम महज 14 मुकाबले ही जीतने में कामयाब रही है।
अगर वानखेड़े के इस मैदान की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजो के लिए मददगार रहती है, ऐसे में यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
क्यो कहते हैं El Clasico
दोनों टीमों के बीच मुकाबले को El Clasico भी कहा जाता है। ये शब्द स्पेनिश फुटबॉल में इस्तेमाल किया जाता है। एल क्लैसिको का उपयोग दो कांटेदार टीमें जैसे एफसी बार्सिलोना और रियल मेड्रिस के मैचों के लिए किया जाता है। दोनों टीमों के बीच मैच हमेशा मुकाबला 19-20 का होता है। इसी वजह से आईपीएल में मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके मैच को ‘ईएल क्लासिको’ कहा जाता है।
क्या हो सकती है प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सुर्याकुमार यादव, कैमरॉन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, पियूस चावला, जोफरा आर्चर, अरशद खान, निहाल वधेरा और ऋितिक शोकीन।
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चहर, मोइन अली और हंगरकर।