उथप्पा और गंभीर की धमाकेदार पारी, इंडिया महाराजा ने 10 विकेट से जीता मैच
कतर में चल रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मंगलवार को इंडिया महाराजा बनाम एशिया लॉयन के बीच खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एशिया लॉयंस को 10 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर इंडिया महाराजा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद सुरेश रैना और हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी ने एशिया टीम को 157 रनों पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी कर रहे एशिया लायंस की टीम की ओर से उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम के सामने विपक्षी टीम की एक ना चली और इंडिया के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 12.3 ओवर में 159 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया। कप्तान गौतम गंभीर ने 12 चौके लगाते हुए 36 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जबकि रॉबिन उथप्पा ने महज 39 गेंदों पर 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
इंडिया महाराजा की टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पहले स्थान पर अभी भी 3 में से दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ एशिया लॉयन की टीम विराजमान है।