घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी पर जानलेवा हमला, पत्नी की मौत पति की हालत गंभीर
दीपक शर्मा, बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में देर रात घर के बाहर सो रहे दंपति पर अज्ञात बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शिकारपुर थाना स्थित लाल दरवाजा निवासी शब्बीर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर सो रहे थे, तभी देर रात किसी अज्ञात बदमाश ने उनके उपर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसमें पत्नी रिहाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति शब्बीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। वही जब दंपति पर हमले की खबर पुलिस के आला-अधिकारियों को लगी तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। उस दौरान परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दंपति का किसी व्यक्ति से कुछ पैसो को लेकर विवाद हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
फिलाहल एसएसपी ने मामले में कई टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है और इसके साथ ही उस व्यक्ति की भी तलाश जारी है जिसका पूर्व में दोनों दंपति से पैसो को लेकर विवाद हुआ था।