बजट के दूसरे सत्र में विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, BJP भी राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा
सोमवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा सत्र शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। एक तरफ विपक्ष मोदी और अडाणी के बीच घोटाले को लेकर सदन में जोर शोर से मुद्दा उठाता रहा तो वही संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने लगातार माफी मांगने की बात कही। जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब देते हुए कहा कि देश संविधान के मुताबिक नहीं चल रहा। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने अपने लंदन दौरे दौरान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है। भारतीय संसद में विपक्ष को बोलने नही दिया जाता वहां के माइक बंद कर दिए जाते हैं। जिसको लेकर कोई भी इस बात को बोलने की जहमत नही उठाता।
इधर, सत्ता पक्ष के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पलटवार किया है। खड़गे ने कहा- भाजपा के नेता खुद लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं। वे देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर ये लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात करते हैं। हम अडानी शेयरों के मुद्दे पर JPC के गठन की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। इसके लिए आज भी हम JPC की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी के बयान को सत्ता पक्ष के लोग अपने हिसाब से तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं।