नही थम रहा अतीक के रिश्तेदारों पर बाबा का बुलडोजर
संजय खान, संवाददाता, प्रयागराज
यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से लगातार बाबा के बुलडोजर का कहर जारी है। उमेश की मौत के बाद अब योगी का बुलडोजर अतीक अहमद व उसके रिश्तेदारों पर रोजाना कहर बरपा रहा है। बीते दो दिन पूर्व यानि बुधवार को धूमनगंज इलाके स्थित अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद, गुरूवार को सफदर अली और अब शुक्रवार को तीसरे दिन भी प्रयागराज प्रशासन ने अतीक के करीबी पर कार्रवाई करते हुए माशूक उद्दीन के घर को धवस्त कर दिया। जानकारों की माने तो माशूक अतीक अहमद का फाइनेंसर हैं, उसके हर सही व गलत कार्यों में पैसे लगाता था। लिहाजा प्रशासन ने अतीक की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए माशूक पर कार्रवाई की है। प्रशासन ने जिस मकान को ध्वस्त किया है वो माशूक उद्दीन असरौली के प्रधान की बहू के नाम पर है। जिसकी कीमत करोड़ों रूपये की है।
खबर है कि माशूक पर अलग अलग थानों में 40 मुकदमे दर्ज है। प्रयागराज में माशूक की इतनी धमक है कि वो हर मुश्किल से मुश्किल काम चंद मिनटो में करवा लेता था। शायद यही वजह रही की उसने इस मकान का नक्शे व निर्माण के दौरान एयरफोर्स द्वारा की गई आपत्ति को भी अनदेखा कर दिया और एयरफोर्स ट्रांसमीटर एरिये में अपना मकान बनवा लिया। लेकिन अब प्रशासन ने उसके मकान पर कार्रवाई कर धवस्त कर दिया है।