Women’s T-20 WC: कौन से खिलाड़ी रहें टूर्नामेंट के टॉप पर्फार्मर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी-20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छठी बार टी-20 का खिताब जीता। फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 157 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी और फाइनल मुकाबला 19 रनों से हार गई। यह टाइटल जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया विमेंस की टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप में खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई। ऑस्ट्रेलिया विमेंस की टीम ने 2010, 2012, 2014 और 2018, 2020, 2023 में टी-20 विश्व कप के खिताब अपने नाम किए।
टूर्नामेंट के टॉप पर्फार्मर
इस टी-20 विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 53 गेंदो पर 74 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हे टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउन्डर खिलाड़ी ऐश्ली गार्डरनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। ऐश्ली ने पूरे टूर्नामेंट में गेंद व बल्ले दोनो से कमाल दिखाया। उन्होने अपनी टीम के लिए 5 मैचों मे 110 रन बनाएं, साथ ही उन्होने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट भी अपने नाम किए।
महिला टी-20 विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड बनी, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 230 रन बनाए, वही दूसरे नंबर पर नट साइवर आती है जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 216 रन बनाए जबकि तीसरे नंबर पर बेथ मूनी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 206 रन बनाएं।
इस टूर्नामेंट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान की मुनीबा अली सिद्दीकी ने बनाया जिन्होंने 102 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट में एकलौती शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी, वही दूसरे नंबर पर भारत की स्मृति मंधाना आती हैं जिन्होंने एक पारी में 87 रन बनाए थे।
इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा बल्लेबाजी औसत नट साइवर का रहा जिन्होंने 72 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए पांच पारियों में 216 रन बनाए, वहीं दूसरे स्थान पर भारत की रिचा घोष आती हैं जिन्होने पांच पारियों में 68 की औसत से 136 रन बनाए।
अगर टूर्नामेंट में गेंदबाजी की बात की जाए तो इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने 11 विकेट लेकर टूर्नामेंट की हाईएस्ट विकेट टेकर बनी। वही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन स्कट औऱ ऐश्ली गार्डरनर 10-10 विकटों के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर रही। ऐश्ली गार्डरनर ने एक पारी में 12 रन देकर 5 विकेट लिया जो कि टूर्नामेंट की सबसे अच्छी बॉलिंग परफारमेंस रही, वहीं भारत की रेणुका ठाकुर ने भी एक मैच में 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज ग्रेस हैरिस की गेंदबाजी इकॉनमी सबसे किफायती रही। ग्रेस ने पूरे टूर्नामेंट में 2.33 की इकोनामी से गेंदबाजी की थी।