भारतीय टीम पहली पारी में 262 पर ऑलआउट, अक्षर पटेल का अर्धशतक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 24 रनो के आगे से बैटिंग करना शुरु किया। लेकिन दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह मेहमान टीम के नाम रहा। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 66 रनों पर 4 विकेट गिरा दिए। जिसके बाद दूसरे सेशन में रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की पर दूसरे सेशन के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 3 विकेट और झटक लिए और भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। दूसरा सेशन खत्म होने कर भारत का स्कोर 139 रन पर 7 विकेट था। पर टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए शानदार 114 रनों की साझेदारी की। लेकिन पारी 81वें ओवर में अश्विन और 82वें ओवर में अक्षर पटेल शानदार कैचों का शिकार हो गए। भारतीय टीम की पूरी पारी 262 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षर पटेल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 74 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड लेने से रोका। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नेथन लॉएन ने अपनी टीम के लिए 5 विकेट लिए और भारत को बढ़त लेने से रोक दिया।