बुलंदशहर: तांत्रिक के चक्कर में मां ने गंवाई मासूम की जान
दीपक शर्मा, संवाददाता, बुलंदशहर
अगर आप भी किसी तांत्रिक की बातों में आकर पूजा-पाठ या फिर झाड़-फूक करवाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। दरअसल ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां खुर्जा नगर निवासी जितेंद्र के लगभग डेढ़ वर्षीय बेटे की तबीयत गुरुवार को एकाएक बिगड़ गई। जिसके बाद जितेंद्र की पत्नी अपने मासूम बेटे को लेकर अजय नामक तांत्रिक के पास गई। जहां तांत्रिक ने पूजा पाठ के नाम पर मासूम को ऐसा पदार्थ पिलाया जिससे बच्चा बेहोश हो गया और फिर उसी दौरान तांत्रिक अजय ने बच्चे के दांत भी तोड़ दिए जिसके चलते बच्चे की तबीयत बेहद ज्यादा गंभीर हो गई। बच्चे की तबीयत को बिगड़ता देख जब जितेंद्र की पत्नी ने तांत्रिक से सवाल जवाब करना शुरू किया तो तांत्रिक भड़क गया और उसने जितेंद्र की पत्नी को अपने घर से भगा दिया। वहीं मासूम की तबीयत बिगड़ता देख परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी और उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में आईपीसी 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है तो वहीं पुलिस ने तांत्रिक अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।