December 6, 2024
namansatyanews-thumb-29-1

दहेज न मिलने पर किसी महिला को मौत के घाट उतार देना देश में आम बात होती जा रही है। समय-समय पर ऐसी खबरे आती रहती हैं जहां किसी औरत को दहेज न देने के लिए मारा-पीटा जाता है या मौत के घाट ही उतार दिया जाता है। ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आई है जहाँ एक गर्भवती महिला को दहेज न दे पाने के लिए अपनी जान गवांनी पड़ी। अभी शादी को महज 10 महीने ही गुजरे थे,लेकिन उसने कभी सपने में भी नही सोचा होगा की जिस के साथ सात फेरे लेकर वह नई जिंदगी की शुरआत करने ससुराल आई है जिसे उसकी रक्षा के लिए चुना है, वही भक्षक बन जायेगा और उसे दहेज के लिए बली पर चढ़ा देगा।

दरअसल मामला कस्बा स्याना थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर पुटी का है । जहाँ 23 वर्षीय रोशनी को उसी के ससुराल वालो के द्वारा फांसी पर लटका दिया गया। मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी से दहेज में 50 हजार रुपए और सोने की अंगूठी की डिमांड की जाती थी और यही डिमांड पूरी न होने पर हैवान बने ससुराल वालो ने उनकी बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया। रोशनी के परिवार के लोगो ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके दामाद का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध भी था, जिस की जानकारी भी उनकी बेटी को हो गई थी। उसने कई बार अपने पति को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था। जब वह अपने पति से इस  बात का विरोध करती थी तो उस के साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती और मायके से दहेज लेने की डिमांड की जाती थी।

फिलहाल पूरे मामले को पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है और कार्यवाही कर रही है। मृतका के परिजन कठोर दंड की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *