बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ना लगभग नामुमकिन

9 फरवरी से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है। अबतक खेले गए 15 सीजन में दोनो टीमों की तरफ से कई रिकॉर्ड बने और टूटे, पर कुछ खिलाड़ियों नें अपने नां ऐसे रिकॉर्ड दर्ज किए हैं जिन्हे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1996 से लेकर अबतक कुल 104 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन आजतक सिर्फ एक ही बल्लेबाज तिहरा शतक लगाने में कामयाब हो पाया है। 2011/12 में खेली गई इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान माइकल क्लार्क सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बैटिंग करते हुए नाबाद 329 रनो की पारी खेली। जिसको आजतक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नही पाया है।
- ऑस्टेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले अपने 14 मैचों की 28 पारियों में 1742 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सबसे द्यादा 72.58 का रहा है, जिसे फिलहाल कोई भी बल्लेबाज तोड़ता नजर नही आ रहा है।
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है जिन्होने एक मैच में 15 विकेट लेने का कारनामा किया था। उनके इस रिकॉर्ड को किसी भी गेंदबाज के लिए तोड़ना आसान नही होगा।
- भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंभले ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 10 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही मुश्किल साबित होगा।
- भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने 2000-01 में 3 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में कुल 32 विकेट अपने नाम किए। उनके नाम 3 मैचो की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।