अहमदाबाद: बुधवार को न्यूजीलैंड-भारत की भिड़ंत, सीरीज जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी दोनो टीमें
वर्तमान में चल रही भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैंचो की T-20 श्रंखला का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी शाम 7 बजे से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनो ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैँ, ऐसे में जो भी टीम ये आखिरी मुकाबला जीतेगी वो टीम T-20 श्रंखला अपने नाम कर लेगी।
सीरीज का आखिरी मुकाबला वर्तमान टी-20 श्रंखला के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण होने वाला है, क्योकि मैच पांड्या के होमटाउन, गुजरात में है। ऐसे में हार्दिक पांड्या ये मैच जीतकर अपने घर में कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीतना चाहेंगे। सीरीज के पहले मुकाबले में जहाँ भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरे मुकाबले में इंड़िया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी।
हो सकते हैं टीम में बदलाव
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन एकदिवसीय श्रंखला में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे है लेकिन पिछले कुछ समय से दोनो ही बल्लेबाज T-20 में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। राहुल त्रिपाठी भी मिडिल ऑर्डर में अपना कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में इस बार पृथ्वी शॉ को टीम में मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी में भी शिवम मावी की जगह उमरान मलिक की टीम में वापसी हो सकती है।