December 5, 2024

हाथरस: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारियों मनाएंगे सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती

0
jai subhash

हाथरस संवाददाता

भारत की आजादी में नेता सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, क्योंकि उन्होंने ‘आजाद हिंद फौज’ की स्थापना की थी। भारत के महान स्वतंत्रता नेता सुभाष चंद्र बोस ने देशवासियों को प्रेरित और उत्साहित करने के लिए नारा दिया था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जो आज भी भारत वासियों के भीतर राष्टभक्ति की ज्वार पैदा करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ऐसे भारत माता के अमर शहीद वीर पुत्र  सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती उत्साह एवँ जोरशोर से मनाई जायेगी। हरिगढ़ में ताला नगरी स्थिति कलश बैंक्विट में युवाओं का विशाल एकत्रीकरण होगा जिसे नाम दिया गया है “जय सुभाष “

जिला हाथरस से भी भारी संख्या में गणवेश पहनकर युवा स्वयंसेवक जय सुभाष कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे ।  वहीँ सभी शाखाओं पर भी जयंती के अलग अलग कार्यक्रम होंगे। गौरतलब है कि संघ साल 2025 में अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए आरएसएस हिन्दू समाज को ज्यादा से ज्यादा संगठित करना चाहता है ताकि 100 वर्ष पूर्ण के दौरान देश मे चारों तरफ हिंदूत्व भक्ति दिखाई दे। इस कड़ी में भारत माता के अमर वीर पुत्र नेता सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी को जय सुभाष कार्यक्रम के तहत 126 वीं जयंती मनाई जाएगी।

ये जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। जिसमें प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख जितेन्द्र ,जिला प्रचारक मुनेन्द्र ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,जिला कार्यवाह रामकिशन ,नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता ,जिला विद्यार्थी प्रमुख प्रवीण कुमार ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *