हाथरस: 6 कावड़ियो के लिए काल बनकर आया डंपर, चंद मिनटो में छीन ली जिंदगी
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने कांवड़ियों के जत्थो को रौंद दिया, जिसमें 5 कावड़ियो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही एक कावड़िया जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात कांवड़ियो का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेकर ग्वालियर जा रहे थे, जैसे ही ये कावड़िये सादाबाद कोतवाली स्थित बढ़ार चौराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. वही पुलिस ने हादसे में सभी 6 मृतकों की पहचान कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है औऱ इसके साथ ही उनके परिजनो को भी सूचना दे दी गई है। वही कावड़ियो की मौत के बाद आक्रोशित कांवड़ियो ने आगरा में सड़क जाम कर नाराजगी प्रकट की ।
हादसे में आगरा जोन एडीजी राजीव कृष्ण के अनुसार कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद डंपर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वही दूसरी तरफ कावड़ियो की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख प्रकट किया है। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।