December 6, 2024

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को 15 रूपये का भुट्टा लगा महंगा, बोले फ्री में मिलता है

0
minister faggan singh kulistan barging for corn

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, “नाम बड़े और दर्शन छोटे”, ठीक ये मुहावरा मध्यप्रदेश की मांडला लोकसभा से सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर सटीक बैठता है, क्योंकि मंत्री जी को 15 रूपये का भुट्टा इतना महंगा लग रहा है कि वो उसमें भी मोल भाव करते हुए नजर आ रहे है। मंत्री जी के मुताबिक तो भुट्टा फ्री में मिलता है

बताते चलें कि केंद्रीय पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर  एकाउंट से शेयर किया है. हालांकि अपनी इस पोस्ट में उन्होंने महंगाई वाली बात का जिक्र नहीं किया लेकिन वीडियो में ये साफ सुना जा सकता है कि मंत्री जी भुट्टे के लिए किस तरह से मोल भाव कर रहे है।    

बहरहाल मंत्री जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई वीडियो देखने के बाद मंत्री जी पर तंज कसते हुए नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *