December 6, 2024

मां-बाप को कावण में बैठाकर बाबा धाम के दर्शन कराने पहुंचा युवक, जोर जोर से लगे “कलयुग के श्रवण कुमार की जय” के नारे

0
chandan kumar as sharwan kumar

जहानाबाद ब्यूरो

कहते है जब इरादें बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नही होता, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार के रहने वाले एक युवक ने, इन दिनों ये युवक सोशल मीडिया पर कलयुग के श्रवण कुमार के नाम से चर्चीत हो चुका है। हर कोई इसकी हिम्मत देख इसे जमकर शाबाशी दे रहा है। दरअसल सावन का महीना चल रहा है, हर कोई बाबा के धाम दर्शन करने पहुंच रहा है। इसी कड़ी में बिहार के जहानाबाद के रहने वाले चंदन कुमार कलयुग का श्रवण कुमार बन अपने मां पिता को कांवण मे बैठाकर बाबा के धाम देवघर की यात्रा पर निकल पड़े है। इस बीच जो भी चंदन को देख रहा है दांतो तले उंगली दबा ले रहा है। जिस रास्ते से भी चंदन गुजरता है वही से कलयुग के श्रवण भगवान की जय के जोर जोर से नारे लगने लगते है।

गौरतलब है कि बिहार के जहांनाबाद से देवघर स्थित बाबाधाम का रास्ता लगभग 243  किलोमीटर लंबा है। ऐसे में चंदन अपनी पत्नी रानी के साथ अपने माता पिता को कावण में बैठाकर बाबा के धाम देवघर दर्शन कराने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *