Viral Video: शेर को बार-बार उंगली कर रहा था शख्स, अकल ठिकाने आ गई|
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे देखकर कई बार आप हंसी से लोटपोट हो जाते है तो कई बार आप सोचने पर मजबूर हो जाते है, की आखिर ये कैसे हो गया है। ऐसे में अब हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे है, उसे थोड़ा गौर से और दिल थाम कर देखियेगा क्योंकि ये वीडियो कमजोर दिलवालों के लिए तो बिल्कुल भी नही है।
दरअसल ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पिंजरे में बंद शेर को लगातार परेशान करते हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन शेर तो आखिर शेर ही होता है, तो बस शेर ने भी अपनी राजा वाली बुद्धी लगाई औऱ शख्स को अनदेखा करना शुरू कर दिया, जैसे ही शख्स को लगा की वो शेर पर भारी पड़ रहा है तभी अचानक शेर ने युवक की उंगली अपने मुंह में तपाक से दबोच ली, औऱ फिर उसके बाद तेरा मेरा वाला खेल शुरू हो गया क्योंकि एक तरफ शेर उंगली को खा लेना चाहता है तो वही दूसरी तरफ युवक किसी भी हाल में शेर के मुंह से अपनी उंगली बचाना चाहता है, लेकिन वो कहते है ना कि समय को जो मंजूर है वो होकर ही रहता है, उंगली की खिंचतान में आखिरकार शख्स को अपनी उंगली गंवानी पड़ी और एक बार फिर शेर ने साबित कर दिया कि राजा आखिरकार राजा ही होता है। बरहाल अगर आप भी किसी चिड़िया घर में जाकर ऐसा करते है तो आगे से बिल्कुल भी ना करें क्योंकि ऐसी घटना आपके साथ भी घट सकती है।