December 6, 2024

देश में पैर पसारता कोरोना: 24 घंटे में 3303 नए कोरोना केस, 39 संक्रमितों की मौत

0
corona is back

देश में लगातार बढ़ते कोरोना केस अब डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलेों में जबदस्त उछाल आया है. ये आंकड़े बीते 47 दिनों मे सबसे ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे 3,303 नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 39 संक्रमितों की मौत भी हुई है और 2,642 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं देश में 2,642 लोगों की रिकवरी भी हुई है. इस तरह अब देश में एक्टिव केस 16,980 हो गए हैं.
बता दें कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल 4 करोड़ 25 लाख 16 हजार 736 हो गई. वहीं, रिकवरी रेट 98.74% है. देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है. अब तक कोरोना से 5 लाख, 23 हजार, 693 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीते 24 घंटे में किस राज्य में कितने केस ?

राज्यकेसमौत
दिल्ली1,36701
हरियाणा53501
केरल34714
UP25801
महाराष्ट्र18600
तमिलनाडु7700
कर्नाटक12600

कोरोना से बचाव जरूरी

कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही सबसे ज्यादा जरूरी है. यानी मास्क पहनकर रखे, सैनिटाइजर यूज करें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *