April 12, 2025

दुनिया का सैन्य खर्च पहुंचा 2.10 लाख करोड़ डॉलर, टॉप 3 में भारत का नाम

0
दुनिया का सैन्य खर्च पहुंचा 2.10 लाख करोड़ डॉलर, टॉप 3 में भारत का नाम

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई दे रही है. रूस-यूक्रेन के बीच विवाद जारी है. वहीं चीन अपनी नाकामयाब कोशिशे करने से बाज नहीं आ रहा है कभी ताइवान पर घुसपैठ करते है तो कभी भारत में. दक्षिण कोरिया भी लगातार परमाणु परीक्षण कर अपनी ताकत का एहसास कराता रहता है. सभी देश अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए खर्च लगातार बढ़ा रहे हैं.

विश्व सैन्य खर्च 2021 में 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के अब तक के सबसे ज्यादा ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा खर्च करने वाले टॉप 3 देशों में अमेरिका, चीन और भारत का नाम शामिल है. इसका खुलासा स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट में हुआ है.

इन 5 देशों ने किया सबसे ज्यादा खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मिलिट्री एक्सपेंडिचर 2021 में 0.7% बढ़कर 2113 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। 2021 में सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले पांच देशों में अमेरिका, चीन, भारत, यूनाइटेड किंगडम और रूस शामिल थे. कुल एक्सपेंडिचर का 62% हिस्सा अकेले इन 5 देशों ने ही खर्च किया था.

अमेरिकी ने 801 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च कियाअमेरिकी ने 801 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च किया

2021 में अमेरिकी सैन्य खर्च 801 बिलियन अमेरिकी डालर तक पहुंच गया, जो 2020 के मुकाबले 1.4% कम है. पिछले 10 सालों में अमेरिका ने मिलिट्री रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 24% बजट बढ़ाया और हथियारों की खरीद पर खर्च में 6.4% की कमी की.

चीन ने 293 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च किएचीन ने 293 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च किए

वहीं इस लिस्ट में चीन दूसरे स्थान पर है, जिसने डिफेंस पर 293 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च किए. जो 2020 की तुलना में 4.7% ज्यादा रहा.

तीसरे नंबर पर भारत, खर्च किए 76.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर

भारत का सैन्य खर्च पिछले साल 76.6 बिलियन अमेरिकी डालर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. यानी सरकार ने 2020 की तुलना में 0.9% की बढ़ोतरी की है.

चौथे नंबर पर ब्रिटेन

ब्रिटेन ने पिछले साल रक्षा पर 68.4 अरब डॉलर खर्च किए, जो 2020 के मुकाबले 3% ज्यादा रहा है.

पांचवें नंबर पर रूस बरकरार

वहीं रूस ने रक्षा खर्च में पांचवी पोजीशन बरकरार रखी है. रूस ने 2021 में अपना सैन्य खर्च 2.9% बढ़ाकर 65.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया था…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *