Happy Women’s Day: मेघा मित्तल को युवा उद्यमी पुरस्कार से किया गया सम्मानित
नोएडा ब्यूरो
नोएडा सेक्टर 121 की शिक्षा क्षेत्र की उद्यमी एवं रिसर्च एजुकेशन सोलूशन्स की मैनेजिंग डायरेक्टर मेघा मित्तल को 8 मार्च (मंगलवार) को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यूनिवर्सल सोसाइटी फॉर रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुए अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में शिक्षा क्षेत्र की उद्यमी एवं रिसर्च एजुकेशन सोलूशन्स की मैनेजिंग डायरेक्टर मेघा मित्तल को युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह पुरस्कार नारी शक्ति पुरस्कार श्रृंखला के दौरान दिया गया है। वहीं कार्यक्रम में मुख्या वक्त के रूप में अंतरर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्त एवं पूर्व मिसेज यूनिवर्स (प्लेटिनम) डॉ. परिन सोमानी एवं बी आर आंबेडकर विश्विद्यालय आंध्रा प्रदेश से डॉ. अरुणा नक्केला सहित संस्था के अध्यक्ष डॉ. विष्णु करन मनन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि मेघा मित्तल पिछले दस वर्षों से बौध्दिक सम्पदा अधिकार, व्यावसायिक, विज्ञान विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर युवाओं एवं विशेष तौर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करती रही हैं. सम्मान मिलने के बाद मेघा ने कहा कि ये सम्मान उन सभी महिलाओं को समर्पित है। जो आज के दौर में पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चल रही हैं। इसके आगे मेघा ने कहा कि वह चाहती हैं हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो और उसे सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्वतंत्रता प्राप्त हो। इसके साथ ही मेघा ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए कार्यक्रम के आयोजकों का भी धन्यवाद किया।