यूपी चुनाव: BJP ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ, सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली ब्यूरो
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल के दौरान किए गए कार्यों को बताया और उसके बाद कहा कि बीजेपी ने गोरखपुर शहर कि सीट से योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ने के लिए तय किया है। वही पिछली विधानसभा में उप मुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू की सीट से चुनाव लड़ना होगा।
इसके अलावा पिछले कई दिनों से साहिबाबाद और नोएडा विधानसभा पर प्रत्याशियों को लेकर भी खींचतान जारी थी। ऐसे में बीजेपी ने इन दोनों ही सीटों से अपने पुराने उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यानी कि साहिबाबाद से सुनील शर्मा ही बीजेपी के प्रत्याशी रहेंगे, तो वही नोएडा विधानसभा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की पूरी लिस्ट देखें
कई पिछले प्रत्याशियों के काटे गए टिकट
अमरोहा से विधायक संगीता चौहान
मेरठ की सिवालखास, जितेंद्र सतवाई
मेरठ कैंट सत्यप्रकाश अग्रवाल
खेरागढ़ महेश गोयल
एत्मादपुर राम प्रताप सिंह
आगरा ग्रामीण से हेमलता दिवाकर
फतेहपुर सीकरी से चौधरी उदय भान सिंह
फतेहाबाद से जितेंद्र वर्मा
बेहट नरेश सैनी BJP छोड़कर गए हैं
नुक्कड़ में डा धन सिंह सैनी BJP छोड़कर गए हैं
अलगीढ़ बरौली ठाकुर दल वीर सिंह
बरेली – बिथरी चैनपुर राजेश कुमार
बरेली कैंट सीट राजेश अग्रवाल गोरखपुर से डाक्टर राधा दास मोहन अग्रवाल