December 5, 2024
pollution-in-delhi

दिल्ली ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण का संकट बना हुआ है जिसको लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट भी लगातार सरकारों को प्रदूषण से निपटने के लिए आदेश दे रहा है। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली की हवा में सुधार देखने को नहीं मिल रहा। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच आमजन भी बेहद परेशान है। लोगों का कहना है कि सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए जो कदम उठा रही है, वो काफी नहीं है। सरकार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए वो हर संभव कदम उठाने चाहिए जिससे दिल्लीवासी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।

बरहाल दिल्ली में प्रदूषण के मौजूदा हालात को देखते हुए अब पर्यावरण विभाग ने अगले आदेश तक आवश्यक उत्पादों सहित सीएनजी और ई ट्रकों को छोड़कर सभी ट्रकों की दिल्ली में अगले आदेश तक एंट्री पर रोक लगा दी है।। हालांकि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 7 दिसंबर तक सभी ट्रकों पर रोक लगा रखी थी। वही प्रदूषण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो दिसंबर को राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया था और इसके साथ ही फिलहाल सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा रखी है। बावजूद इसके दिल्ली का प्रदूषण जस के तस बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *