झारखंड: गिरिडीह में बड़ा हादसा, छठ मनाने गए 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत
नेशनल डेस्क
झारखंड के गिरडीह में मंगलवार को उसरी नदी में बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 4 बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी बच्चे अपनी मां के साथ छठ पूजा मनाने के लिए घाट पर गए हुए थे. उस दौरान मृतक बच्चों की मां घाट पर छठ पूजा की तैयारी कर रही थी. तभी खेलते-खेलते चारों बच्चे नदी में नहाने चले गए और उसके बाद लौटकर वापस घर नहीं पहुंचे.
हादसे के बाद घर में पसरा मातम
परिजनों ने बताया कि बच्चे कई घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.तब लोगों को एक बच्चे का शव नदी में तैरता दिखा. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और फिर सभी बच्चों को नही में खोजा जाने लगा। उस दौरान चारों बच्चों का शव नही से बरामद किया गाया। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। जिसने भी चारों बच्चों की मौत की खबर सुनी वो आवाक रह गया। बरहाल सभी चारों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है तो वही परिवार का रो-रोकर बूरा हाल है।