T-20 वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, शाम 7.30 बजे होगा मुकाबला
स्पोर्टस डेस्क.
रविवार यानि आज को अहम T-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूडीलैंड के बीच अहम मुकाबला होने वाला है. दोनों ही टीम हाल ही में पाकिस्तान से हार चुकी हैं. इसलिए अगर सेमिफाइल में जाना है तो ये मुकाबला जीतना जरूरी है. वहीं, जिस टीम को हार मिलेगी उसके लिए अंतिम चार में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा. मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड से पिछले 18 साल से जीत नहीं सका है. ICC इवेंट में 2003 के बाद से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है. 2019 में भारत को ही हार मिली थी. भारत के लिए जरूरी है कि शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए. इसलिए इस मैच में पावरप्ले में भारत सतर्क खेल दिखा सकता है.
पंड्या के गेंदबाजी की बेहतर उम्मीद
एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अगर पंड्या गेंदबाजी करते हैं तो वर्ल्ड कप में भारत के जाने की राह आसान हो सकती है.