December 5, 2024

काशी विश्वनाथ धाम का लगभग 80 फीसदी काम हुआ पूरा, 30 नबंवर तक हो जाएगा पूरा काम

0
Kashi Vishwanath Corridor

आकार लेता काशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी,

वाराणसी में भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया जा रहा है. जिससे वाराणसी की सुदर्ता में चार चांद लग जाएंगे. इस भव्य कोरिडोर का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. और बाकी बचा काम भी 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस काम में 2200 श्रमिक काम कर रहे हैं. इस भव्य मंदिर का अब बस सौंदर्यीकरण का काम बाकी है. जिसे किया जा रहा है

यह काशी विश्वनाथ धाम का पूर्वी प्रवेश द्वार है. यह मंदिर परिसर से गंगा की ओर जाने वाला रास्ता भी है. पूरा कॉरिडोर 5,27,730 वर्ग फीट जमीन पर बन रहा है.

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र की इमारतों की दीवारों पर अब बालेश्वर के पत्थर सजनाए जा रहे हैं

बता दें कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.जिसे 800 करोड़ की लागत से बनया जा रहा है. निर्माण के बाद इस विशाल गलियारे में 2 लाख श्रद्धालु एक साथ जुट सकेंगे और यहां से गंगा के दर्शन कर सकेंगे. दर्शनार्थी कॉरिडोर के बाहरी हिस्से में टेरेस पर खड़े होकर गंगा नदी के साथ ही मणिकर्णिका और ललिता घाट को भी देखा जा सकेगा.


ये तस्वीर मंदिर परिसर की है. जिसमें गंगा घाट तक 24 इमारतें बनाई गई हैं. इनमें मंदिर परिसर, मंदिर चौक, जलपान केंद्र, गेस्ट हाउस, यात्री सुविधा केंद्र, म्यूजियम, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र और मुमुक्षु भवन शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *