भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, 5000 KM तक टारगेट हिट करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, थर्राए पाक-चीन

भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, 5000 KM तक टारगेट हिट करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, थर्राए पाक-चीन
नेशनल डेस्क,
भारत ने बुधवार को एक और मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. वो मिसाइल है अग्नि -5 जिसकी जद में अब पूरा एशिया आने वाला है. फिर चाहे वो चीन हो या पाकिस्तान. ये अग्नि 5 मिस्लाइल ने बच पाना नामुमकिन है. अब अगर चीन और पाकिस्तान ने भारत को धमकाने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा.
भारत ने ये परीक्षण ऐसे समय किया है. जब चीन हमें डराने की कोशिश कर रहा है. और पाकिस्तान घुसपैठ कर भारत को उकसा रहा है. वैसे तो भारत कभी भी खुद जंग करने के लिए उतारू नहीं होता है लेकिन अगर कोई जंग की ठान ले तो फिर भारत भी ईट का जवाब पत्थर से देने की पूरी हिम्मत रखना है ये बात पूरी दुनिया अच्छे से जानती है.

अग्नि-5 की क्या हैं खासियतें ?
अग्नि-5 को DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने बनाया है.
यह परमाणु सक्षम और सतह से सतह पर 5,000 किलोमीटर रेंज तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है.
यह मिसाइल 1500 किलोग्राम तक के परमाणु हथियार अपने साथ ले जा सकती है.
इसका वजन करीब 50 हजार किलोग्राम है.
मिसाइल 1.75 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर है
यह अपने साथ 1.5 टन वॉरहेड ले जाने में समर्थ है
इसका निशाना अचूक है. ये मिसाइल दुश्मन के किसी भी शहर को देखते ही देखते नेस्तनाबूद कर सकती है.
भारतीय इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अपनी सबसे तेज गति से 8.16 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलने वाली ध्वनि की गति से 24 गुना तेज है
यह 29,401 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड हासिल कर सकती है.
इसे मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है.
अग्नि-5 मिसाइल की एक और खूबी यह है कि इसमें मेनटिनेंस की जरूरत कम है
इस मिसाइल की परीक्षण ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया है.

अग्नि-5 की इतनी सारी खूबियों के कारण ही पाकिस्तान और चीन में खौफ है. चीन इस मिसाइल के परीक्षण से इस तरह बौखलाया है कि UNSC से चुगली करने तक पहुंच गया है. और कहा है कि भारत की इस मिलाइल जितनी बताई गई है. उससे कहीं ज्यादा है. जिसे घटाने की जरूरत है.