December 6, 2024

ट्रिपल मर्डर से सनसनी: कपड़ा व्यापारी के घर देर रात घुसे बदमाशों ने तीन को उतारा मौत के घाट, 1 घायल

0
triple murder ghaziabad

गाजियाबाद संवाददाता

गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोनी इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मार दी गई है। इस गोलीकांड में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लोनी के टोली कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी रईसउद्दीन अपनी पत्नी, दो बेटे और बहू के साथ   घर में सोए हुए थे। उसी दरमियां कुछ अज्ञात बदमाश रईसउद्दीन के घर में घुस गए और वारदात को अंजाम दे दिया। रोजाना की तरह जब सोमवार सुबह रईसउद्दीन के घर का दरवाजा नही खुला तो पड़ोसियों ने बात की जानकारी की, उस दौरान लोगों को घर में परिवार वालों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद पूरे इलाके में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। मामले मे एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सोमवार तड़के 3 से 4 बजे रईसउद्दीन के घर घटना की जानकारी पुलिस को लगी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रईसउद्दीन और उसके दो बेटे को मृत पाया था जबकि एक महिला उस दौरान घायल थी। जिसके उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इन दिनों गाजियाबाद के लोनी इलाके में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है। बीते 11 जून को लराम नगर में भी सरेआम बदमाशों ने लूट के दौरान बुजुर्ग दंपती की बिजली के तार से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला था। वो परिवार मूल रूप से ढिकौली बागपत का रहने वाले था।

https://www.youtube.com/watch?v=7PQKnKfdCAw

मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया की रईसउद्दीन मेरे रिश्तेदार थे। देर रात 3 बजे के आसपास राशिद के साले ने राशिद को घटना की जानकारी फोन पर दी थी। वही दूसरी तरफ राशिद ने कहा की यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुका है। यूपी पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *