चंदौली: करोड़ों के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
चंदौली ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के चंदौली पुलिस ने सोने की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चंदौली जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि डीडीयू जंक्शन से होते हुए दो तस्कर दिल्ली जा रहे हैं। जिसके बाद डीडीयू जीआरपी पुलिस ने तस्करों की धरपकड़ के सतर्क हो गई। तभी प्लेटफार्म संख्या 7 के पास ओवर ब्रिज के नीचे खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। उस दौरान दोनों व्यक्ति घबरा गए और पुलिस को बातों में घुमाने लगे। जब पुलिस को दोनों व्यक्तियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के दौरान पुलिस को दोनों के पास से लगभग 2 करोड रुपए के सोने बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों से और गहनता से पूछताछ की तो तस्करों ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से बंगाल से दिल्ली सोना लाकर उसके तस्करी करते हैं। जिससे इनको मोटा मुनाफा होता है। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी दिलीप और कार्तिक मंडल के रूप में की हैं। वही मामले में सीओ जीआरपी अखिलेश राय ने बताया कि दोनों तस्करों को प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया गया है। अब इसकी जांच कस्टम विभाग द्वारा करवाई जाएगी।