बिजनौर में बारिश बनी आफत, लगातार बढ़ रहा है जलस्तर
बिजनौर संवाददाता
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून आने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच उत्तराखंड की ओर से भी छोड़े गये 3 हजार क्यूसेक पानी से गंगा नदी उफान पर है। इसके अलावा पिछले 2 दिन से यूपी के बिजनौर में हो रही तेज बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है और गांव-गांव जाकर अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। साथ ही गंगा के आसपास के क्षेत्र बसे लोगों को घर खाली कर दूर जाने के लिए भी निवेदन किया जा रहा है। ताकि बाढ़ में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो सके।
वही बिजनौर के एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि, पुलिस को 5 लोगों की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू चलाकर सभी लोगों को बाढ़ की चपेट से बाहर निकाल लिया गया। सभी लोग फिलहाल खतरे से बाहर है।