December 5, 2024

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन

0
indira-hridayesh_1488802342

उत्तराखंड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का आज रविवार को निधन हो गया। आपको बता दें कि इंदिरा हृदयेश दिल्ली में एक बैठक में भाग लेने आई हुई थी लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। बीजेपी उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड सदन में एक बैठक में हिस्सा लेने आई थी। जहां पर ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि 80 साल की इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड के हल्द्वानी से विधायक थी, साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य भी थी। इंदिरा हृदयेश के निधन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इंदिरा हृदयेश के निधन पर दुख व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *