चित्रकूट में चोरी करने पर मिली तालिबानी सजा
मोनू द्विवेदी
चित्रकूट में मानवता की सारी हदें पार कर तालिबानी सजा देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। चोरी करने गए युवक को मोहल्ले वालों ने पकड़ कर बंधक बना जमकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक के सर और आंखों के बालों को हटा कर गंजा कर दिया। इसके बाद उसके शरीर पर कलर से चोर लिख दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरव पागा मोहल्ले का रहने वाला युवक जंगेस चोरी करने के लिए शहर के अमानपुर मोहल्ले गया हुआ था। जहां चोरी करते वक्त कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे तालिबान सजा दी गई। युवक को कई घंटों तक बंधक बना उसकी जमकर पिटाई करते रहे और बाद में उसको गंजा कर दिया। ये वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।