July 1, 2024

नेशनल डेस्क

देश में चौतरफा चल रही राजनीतिक उठा पटक के बीच केंद्रीय कैबिनेट में भी बदलाव के आसार नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री खुद लगातार समीक्षा बैठक कर रहें है। इसके साथ ही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो रहें है। कहा जा रहा है कि राज्यों के आगामी चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार अभी से तैयारियों में लग चुकी है। इसीलिए आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुये अब कैबिनेट में भी बदलाव होने के पूरे आसार नजर आ रहें है। सूत्रों के मुताबिक पिछले चार दिनों से प्रधानमंत्री सभी मंत्रालयों के काम की समीक्षा कर रहें है और मंत्रियों के साथ बैठक भी बुला रहें है। माना जा रहा है कि 2022 यूपी के चुनाव को देखते हुए गठबंधन वाली क्षेत्रीय पार्टियों के सांसदों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।

हाल में ही अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। जिसकी वजह से अब ये भी कयास लगाए जा रहें है की अनुप्रिया को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। हालांकि अनुप्रिया पटेल पहले भी मोदी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रह चुकी है। अब ऐसे में यूपी चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा कैबिनेट में फेरबदल कर के एक बार फिर से जातीय समीकरण साधने की कोशिश की जायेगी। आपको बता दें कि अभी तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, पेट्रोलियम, स्टील, कोयला एवं खनन, कृषि, ग्रामीण विकास, जनजातीय, रेलवे, संस्कृति, स्किल डेवलपमेंट, मत्स्यपालन, पशुपालन, पर्यावरण, सड़क परिवहन विभाग मंत्रालयों की समीक्षा बैठक की जा चुकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *