July 8, 2024

UP : लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़ सभी जिलों से हटा कर्फ्यू

0

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पिछले 1 महिने से लगे लॉकडाउन के बाद रविवार को सीएम योगी ने टीम 9 के साथ बैठक की, इस दौरान यूपी में लगे लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव-सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कर्फ्यू हटा लिया क्योंकि इन तीन जिलों में सक्रिय मामले 600 से ऊपर हैं। इसके साथ ही नवनीत सहगल ने बताया शनिवार तक मेरठ में 1248 सक्रिय मामले थे। जबकि गोरखपुर में 783 और सहारनपुर में 1171 संक्रमित मामले है लिहाजा इन तीन जिलों में कोरोना कर्फ्यू नही हटाया गया है। फिलहाल राज्य सरकार ने सोमवार से बरेली और बुलंदशहर में कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है. इसके साथ ही अब यूपी में दुकानों और बाजारों को सप्ताह में पांच दिन खोलने की अनुमति दी गई। यूपी में अनलॉक की प्रक्रिया एक हफ्ते पहले शुरू हुई जब सरकार ने 20 जिलों से कर्फ्यू हटा लिया। उस दौरान कहा गया था कि जिन जिलों में 600 से अधिक सक्रिय मामले होंगे वो जिले प्रतिबंध के अधीन रहेंगे। पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है। फिलहाल प्रदेश में कुल कोरोना से सक्रिय मामले 20,000 से कम हैं। शनिवार को यूपी में पिछले  24 घंटे के दौरान 1028 नए संक्रमित सामने आये, जबकि 4346 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 21151 लोगों ने दम तोड़ दिया है। फिलहाल यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में शनिवार औऱ रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रखने के निर्देश दिये है। इसके लिये सीएम योगी ने कहा कि कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए शाम छह बजे से पुलिस और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई जिलों की रिपोर्टों से संकेत मिल रहा है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे, सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं कर रहे और बाजार क्षेत्रों में अनावश्यक भीड़ लगा रहे है। उन्होंने कहा, “महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर नागरिक का सहयोग महत्वपूर्ण है। साथ ही, पुलिस को अपने प्रयासों को तेज करने और लोगों को स्थिति के बारे में जागरूक करने की जरूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *