PM के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित जर्जर छात्रावास का ढहा हिस्सा, 2 की मौत, 7 घायल
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ में मंगलवार तड़के एक घटना घट गई। इस दौरान ललिता घाट में अधिग्रहित किया जा रहा जर्जर छात्रावास का हिस्सा ढह गया। इस घटना के दौरान मलबे में 9 मजदूरों दब गये थे। जिसके बाद कॉरीडोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबे सभी मजदूरों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा 2 लोगों की मौत जबकि 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई। इस घटना में मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलियाचक निवासी अब्दुल मोमिन (25) और अमीनुल मोमिन(45) के रूप में की गई है। वहीं घायल इमरान, आरिफ, शाहिद, सकीउल, हाकिम और आरिफ को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इसके साथ ही अब्दुल जब्बार नामक युवक के पैर में गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।
25 हजार वर्ग मीटर में बन रहा है काशी विश्वनाथ मंदिर
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट से लेकर ललिता घाट के बीच 25000 वर्ग मीटर में बनाया जा रहा है। इसमें फूड स्ट्रीट, रिवर फ्रंट, बनारस की तंग सड़कों का चौड़ीकरण समेत कई कार्य शामिल है।