December 5, 2024

महंगाई डायन से डार्लिंग तक की कहानी , पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी दर्ज

0
965927-diesel-petrol-sales

दिल्ली संवाददाता

देश में कोरोनाकाल के बीच एक बार फिर देश के आमजन की जेब पर सरकारी तेल कंपनियों ने डाका डाला है। सोमवार को एक बार फिर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस दौरान पेट्रोल 28 से 29 पैसे और डीजल 24 से 28 पैसे महंगा हुआ है।

डायन से लेकर डार्लिंग तक महंगाई की कहानी

साल 2014 लोकसभा चुनाव में बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा देनी वाली बीजेपी सरकार को साल 2014 से पहले देश में अगर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होती थी तो उस दौरान विपक्ष सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार को लगातार घेरती थी। उस दौरान इसी बीजेपी सरकार को महंगाई डायन लगती थी। लेकिन अब जब देश में महंगाई और बढ़ती तेल की कीमतें चरम पर है, तो अब बीजेपी सरकार को यही महंगाई डार्लिंग नजर आने लगी है। साल 2014 से पहले रविशंकर प्रसाद गले में कद्दू लटका के घूमते थे। स्मृति ईरानी सिलेंडर कंधे पर लेकर घूमती थी और राजनाथ सिंह गली-लगी जुलूस निकाला करते थे। लेकिन बदलते समय के साथ सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका। जिसके बाद 2014 से लेकर अब तक तत्काल केंद्र में रही बीजेपी सरकार खुद महंगाई पर लगाम लगाने में फेल साबित रही है। बावजूद इसके अब रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह को महंगाई नजर नहीं आ रही। यह सभी लोग अब ऐसे मूकदर्शक बने बैठे हैं जैसे मानो इनके लिए पहले महंगाई डायन हुआ करती थी और अब डार्लिंग बन चुकी है।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

सोमवार को बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों के बाद आज देश के चार महानगरों में इनकी कीमतें इस प्रकार है।

दिल्ली

पेट्रोल 94.23 रुपए प्रति लीटर

डीजल 85.15 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल 94.25 रुपए प्रति लीटर

डीजल 88  रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल 95.76  रुपए प्रति लीटर

डीजल 89.90 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल  100.47   रुपए प्रति लीटर

डीजल 92.45  रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है। अगर बढ़ते तेल के हालात इसी प्रकार रहे तो बहुत जल्द दिल्ली में भी तेल की कीमतें 100 के पार‌ पहुंच जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *