October 6, 2024

आस्था के नाम पर ये कैसा खिलवाड़ ? कोरोना को देवी मान पूजा में जुटी महिलाएं

0

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना वायरस से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है, सरकार मौन है और जनता परेशान। साथ ही इस महामारी के दौरान कई आश्चर्यजनक तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है जहां महिलाएं इस खतरनाक वायरस को ‘कोरोना माई’ मानकर पूजा में जुट गईं हैं। साथ ही धर्म नगरी काशी के गंगा घाटों पर इस महामारी को आस्था से जोड़कर प्रार्थना भी की जा रही है। वाराणसी के गंगा घाट पर कोरोना को देवी मानकर सुबह-शाम महिलाएं पूजा पाठ में जुटी हुई हैं। और उन्हें विश्वास है की देवी मां जल्द ही इस बीमारी से निजात दिलाएंगी।


आपको बता दें कि भारत में किसी भी महामारी को दैवीय आपदा से जोड़कर भगवान को मनाने की रवायत पहले से जारी रही है। इसी वजह से इन दिनों काशी के गंगा घाट किनारे महिलाएं दर्जनों की संख्या में जुटी हैं। उन्होंने कोरोना को देवी की संज्ञा देकर कोरोना को प्रसन्न करने के लिए 21 दिनों तक पूजन का बीड़ा उठाया है। आपको बता दें कि वाराणसी के जैन घाट पर इलाके की दर्जनों महिलाएं सुबह शाम इकट्ठा होकर काफी देर तक दीपक फूल माला के साथ कोरोना मां को मनाने के लिए प्रार्थना करती रहती हैं। इन श्रद्धालु महिलाओं का अटूट विश्वास है कि ऐसा करने से उनके परिवार और बाल-बच्चे इस बीमारी से दूर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *