December 5, 2024

नाबालिग लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2021-05-07 at 17.12.31

नमन सत्य ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लड़के को नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करना बेहद महंगा पड़ गया। जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर में यह दोनों नाबालिग युवक और लड़की रहते हैं। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से बेहद खास दोस्ती थी। उस दौरान युवक ने लड़की को किसी अन्य लड़के से फोन पर बात करते हुए देख लिया। जिसके बाद नाबालिग युवक ने लड़की को किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया । जब लड़की-लड़के से मिलने पहुंची तभी उसी दरमियान नाबालिग युवक लड़की पर ताबड़तोड़ लात घुसो से हमले करने लगा।

https://youtu.be/VRYL9j3vXjs

इस दौरान लड़के की सारी हरकत नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद लड़की और लड़के के बीच पिटाई का यह वीडियो वायरल हो गया।

थानाध्यक्ष मझौला ने बताया कि वीडियो तीन दिन पुराना है। वीडियो के संज्ञान में आते ही आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 , 354 , 511 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *