नाबालिग लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार
नमन सत्य ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लड़के को नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करना बेहद महंगा पड़ गया। जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर में यह दोनों नाबालिग युवक और लड़की रहते हैं। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से बेहद खास दोस्ती थी। उस दौरान युवक ने लड़की को किसी अन्य लड़के से फोन पर बात करते हुए देख लिया। जिसके बाद नाबालिग युवक ने लड़की को किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया । जब लड़की-लड़के से मिलने पहुंची तभी उसी दरमियान नाबालिग युवक लड़की पर ताबड़तोड़ लात घुसो से हमले करने लगा।
इस दौरान लड़के की सारी हरकत नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद लड़की और लड़के के बीच पिटाई का यह वीडियो वायरल हो गया।
थानाध्यक्ष मझौला ने बताया कि वीडियो तीन दिन पुराना है। वीडियो के संज्ञान में आते ही आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 , 354 , 511 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।