December 5, 2024

हाईटेंशन तार की चपेट में आए युवक, 2 की मौत 1 की हालात गंभीर

0
WhatsApp Image 2021-05-02 at 3.29.53 PM (1)

सोनू दुबे संवाददाता

कासगंज में रविवार को एक बड़ी घटना सामने आई।‌ जहां हाईटेंशन तार टूटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र स्थित मगथरा ग्राम निवासी किशनवीर (35) और मानवेंद्र (33) दोनों सगे भाई खेत में चकोरी लेने गये थे। उस दौरान जब दोनों भाई ट्रॉली में चकोरी भर रहे थे तब ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार एकाएक टूट गई और दोनों भाइयों के ऊपर जा गिरी। जिसमें दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बगल से गुजर रहे 13 वर्षीय पवन बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद आनन-फानन में 13 वर्षीय पवन को अलीगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं दूसरी तरफ दोनों भाई की मौत के बाद परिजनों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलते ही घटना पर स्थानीय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम रविंद्र कुमार और क्षेत्र अधिकारी डीके पंत पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने लगे। उस बीच परिजन लगातार प्रशासन को कोसते रहे।

जिसके थोड़ी देर बाद एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कागजी कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *