दिल्ली के इन तीन अस्पतालों में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में आक्सीजन की कमी से दम तोडती जिंदगियों को बचाने के प्रयास में सरकार ने एक कदम उठाया है और उत्तरी नगर निगम में तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनवाने की तैयारी शुरु कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली सीएम भी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे है।

नार्थ दिल्ली में होगा प्लांट
नार्थ दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने मेयर के साथ जाकर प्लांट का जायजा लिया। मेयर ने बताया कि प्लांट लगने के लिए हमारी कॉपरेशन सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से इंडियन ऑयल से बात चल रही है। परमिशन मिलते ही प्लांट स्थापित हो जाएगा।
इन अस्पतालों में लगेगा प्लांट
जानकारी के मुताबिक बालक राम अस्पताल के साथ, राजन बाबू टीबी और बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इन मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट्स में लगभग 8 करोड़ का खर्चा आएगा।