October 6, 2024

मानवता की मिसाल की पेश, थ्री व्हीलर को ही बना दिया एंबुलेंस

0

देश में मेडिकल सामग्री और संसाधनों के अभाव में अक्सर लोगों की मौत की खबर सामने आती है। ऐसे में कई तस्वीरें ऐसी होती हैं जो मन को ना सिर्फ विचलित करती हैं बल्कि मानवता को भी तार-तार कर देती है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए भोपाल के एक व्यक्ति ने मानवता की मिसाल पेश की है। इस व्यक्ति ने अपने ही थ्री व्हीलर ऑटो को एंबुलेंस का रूप दिया है। यह थ्री व्हीलर एंबुलेंस सभी सुविधाओं से लैस है। इसके अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर किट, सैनिटाइजर, पीपीई किट, वे कोरोना मुक्त दवाइयां भी उपलब्ध है। ऐसे में अगर कोई बेहद गंभीर कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आता है तो उसको इस थ्री व्हीलर एंबुलेंस में निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाती है। युवक ने बताया कि उसका नाम जावेद है और वह भोपाल का ही रहने वाला है। इसके साथ ही युवक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अक्सर मानवता को तार-तार करने वाली तस्वीरें सामने आ रही थी। उस दौरान कोई अपनी बीवी को साइकिल पर तो कोई अपने बेटे को कंधे पर लेकर अस्पताल में पहुंच रहा था। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जावेद ने अपनी बीवी का मंगलसूत्र बेचा और उसके बाद यार दोस्तों की मदद से अपने थ्री व्हीलर को एंबुलेंस बनाया। जावेद ने बताया कि उसको यह आइडिया सोशल मीडिया के जरिए आया था।

इतना ही नहीं मानवता की मिसाल पेश करते हुए जावेद ने कोरोना से संक्रमित असहाय लोगों के अपना नंबर भी दिया है। जिससे इस आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *