ऑक्सीजन की कमी पर SC सख्त, केंद्र से पूछे सवाल
कोरोना से देश में बिगड़े हालत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कई सवाल किए है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि जरुरी दवाओं का भी उत्पादन और वितरण सुनिश्चित क्यों नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर भी सवाल किए और केंद्र से जवाब मांगे है। आपको बता दें ऑक्सीजन, दवाई और अस्पतालों में बेड की कमीं सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई बड़े राज्यों में भी है। पिछले एक हफ्ते कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसी खराब परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूंछे हैं।
सुप्रीम कोर्ट देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंतित
जज ने कहा लोग कोरोना पर चैरिटी कर रहे हैं। हम चैरिटी के भरोसे देश को नहीं छोड़ सकते। यह वक्त केंद्र और राज्य की आलोचना करने की नहीं है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा कि हर माह औसतन 1 करोड़ 3 लाख रेमडेसिविर उत्पादन करने की क्षमता है। लेकिन इन सबके बीच सरकार ने कोर्ट में मांग और सप्लाई की कोई भी जानकारी साझा नहीं की। वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार ने कहा की रेमडेसिविर के अलावा भी मराजों को दूसरी दवाइयों के बारे में भी बताया जाएं। इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के होने वाले टीकाकरण की योजना बताने को कहा। कोर्ट ने कहा कि आपको भविष्य में हमें यह बताना होगा कि सुनवाई के पहले और बाद में स्वास्थ इंतजामों में क्या बेहतरी हुई।