व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को पढ़ना हुआ आसान, जानें क्या है तरीका
नमन सत्य ब्यूरो
स्मार्ट फोन के इस एडवांस टाइम में हर कोई व्हाट्सएप यूज करता है। व्हाट्सएप में ढ़ेर सारे फीचर मिलते हैं। ऐसा ही एक फीचर डिलीट फॉर एवरीवन का भी होता है। इस फीचर से यूजर को सुविधा मिलती है कि वह कि वह एक समय सीमा तक भेजे गए मैसेज को ग्रुप या चैट से हटा सकता है। ऐसा करने से वो मैसेज किसी को नहीं दिखाई देगा। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप व्हाट्सएप से डिलीट हो चुके मैसेज को पढ़ सकते हैं।
ऐसे पढ़ें डिलीट मैसेज
प्ले स्टोर से WhatsRemoved + एप डाउनलोड करें। इसका साइज मात्र 4.90MB है। इसके बाद एप ओपन कर के इसके सभी नियम और शर्तें मानकर एप सेटअप कर लें। एप को फोन के नोटिफिकेशंस का एक्सेस देना होगा Yes का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आप उन सभी एप को सेलेक्ट कर लें जिनके नोटिफिकेशन आप सेव करना चाहते हैं। व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन की ट्रैकिंग के लिए Whatsaap ऑप्शन को चुनकर कंटीन्यू करें। फिर आपसे पूछा जाएगा कि फाइल सेव की जाए या नहीं। आपको अपनी पसंद का विकल्प चुनना हैं। यहीं पर आपको वो मैसेज भी दिख जाएंगे जो किसी ने भेजकर डिलीट कर दिए हैं।