UP : 8 मई से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया एलान
लखनऊ ब्यूरो
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का एलान हो चुका है। 8 मई से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इससे पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल में कराई जानी थी। लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 25 मई तक चलेंगी, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 28 मई को खत्म हो जाएंगी।
कोरोना के कारण टाली गई थी परीक्षाएं
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईस्कूल और इंमटरमीडिएट परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था और अब शिक्षा विभाग की ओर से नई डेटशीट जारी की कर दी गई है। इस बार होने वाली हाई स्कूल की परीक्षाओं में लगभग 29,94312 छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,09501 छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पत्र जारी किए गए हैं।