नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, सुब्रमण्यम स्वामी को राहत
दिल्ली ब्यूरो
नेशनल हेराल्ड केस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक तरफ बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को राहत दी है तो वहीं कांग्रेस आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी पर निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर भी 12 अप्रैल तक यानी अगली हाई कोर्ट की सुनवाई तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही सोनिया और राहुल गांधी को सम्मन जारी कर जवाब देने को कहा है।
आपको बता दें कि स्वामी ने निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री अधिकारी , भूमि एवं विकास यूपी अधिकारी और आयकर विभाग के उपयुक्त समेत अन्य गवाहों को सम्मन जारी करने का अनुरोध किया था लेकिन निचली अदालत ने स्वामी की इस अपील को ठुकरा दिया था। जिसके बाद सुब्रमण्यम ने दिल्ली हाईकोर्ट में इन सभी 7 लोगों को सम्मन जारी करने की याचिका दायर की थी। इस याचिका में स्वामी ने कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी के अलावा अन्य लोगों ने नेशनल हेराल्ड के जरिए धोखाधड़ी एवं अनुचित तरीके से धन प्राप्त करने की साजिश की थी। हालांकि, गांधी समेत सभी सात आरोपियों ने इन आरोपों को खारिज किया था।