अगर आप नमन सत्य परिवार के साथ जुड़ना चाहते हैं या आर्थिक सहयोग देकर नमन सत्य परिवार को आगे बढ़ाना चाहते है तो आपका नमन सत्य परिवार दिल से स्वागत करता है।
नमन सत्य महज एक प्रयास है, देश की हर छोटी-बड़ी खबर जनता तक सही, सटीक और निष्पक्षता के साथ पहुंचने की, क्योंकि हम किसी पार्टी के वक्ता नहीं है, हम किसी पार्टी के गुलाम नहीं है, हम दिखाएंगे वहीं जो खबर होगी सही, इसलिए हम कहलाते है “नमन सत्य” एक नई उम्मीद।
वॉट्सएप , ट्विटर , फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें।