September 30, 2024

दिवाली के 2 दिन बाद खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण, कोरोना से ठीक हुए मरीजों को रहना होगा सावधान

0

दिल्ली ब्यूरो

दिवाली की आतिशबाजी से हुई जहरीली हवा से प्रदूषण का स्तर दूसरे दिन भी खतरनाक लेवल पर देखने को मिला। आतिशबाजी में सबसे खतरनाक हुई जहरीली हवा में दिल्ली अव्वल नंबर पर रही तो वही गाजियाबाद दूसरे और नोएडा तीसरे स्थान पर रहा। शनिवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 533, गाजियाबाद 486 और नोएडा 478 मापा गया। इस जहरीले प्रदूषण के चलते एक्सपर्ट्स ने कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों के लिए भी चिंता जाहिर की है। डॉक्टरों की माने तो आतिशबाजी से हुए प्रदूषण का खतरा ज्यादातर बुजुर्गों और कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं लोगो के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा उन लोगों के लिए भी यह प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो सकता है जिनको अस्थमा या फिर सांस लेने से संबंधित बीमारी पहले से हो। बरहाल दिवाली की आतिशबाजी से हुए इस प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। बढ़ते प्रदूषण के चलते कई लोगों को गले में चुभन तो कई लोगों की आंखों से आंसू आने की शिकायत भी मिल रही है। वही मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि सोमवार तक प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *