September 30, 2024

केदारनाथ: PM ने गुरु शंकराचार्य की 12 फुट की प्रतिमा का किया अनावरण, जनता को भी किया संबोधित

0

केदारनाथ ब्यूरो

दिवाली के अगले ही दिन पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे। जहां उन्होनें केदारनाथ धाम के दर्शन किए, केदारनाथ में द्रष्टा की समाधि पर आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया और उसके बाद पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाई गई है, जिसमें चार धाम से सड़क संपर्क और भक्तों के लिए हेमकुंड साहिब के पास एक रोपवे को भी शामिल किया गया है। इसके आगे पीएम ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है। अगले 10 वर्षों में राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे।” पीएम ने कहा कि “आप सभी आज यहां आदि शंकराचार्य समाधि के उद्घाटन के साक्षी हैं। उनके भक्त यहां आत्मा में मौजूद हैं। देश के सभी गणित और ‘ज्योतिर्लिंग’ आज हमारे साथ जुड़े हुए हैं।” इसके आगे मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक समय था जब अध्यात्म और धर्म को केवल रूढ़ियों से जोड़कर माना जाता था। लेकिन, भारतीय दर्शन मानव कल्याण की बात करता है, जीवन को समग्र रूप से देखता है। आदि शंकराचार्य ने इस सच्चाई से समाज को जागरूक करने का काम किया। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जिस प्रतिमा का शिलांयास किया है, उसका वजन लगभग 35 टन के आसपास है। इस प्रतिमा का कार्य साल 2019 में शुरू किया गया था। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि साल 2013 में त्रासदी आने के बाद लोग अक्सर ये सोचते थे की यहां फिर से जिंदगियां पटरियों पर लौटेंगी भी या नहीं, लेकिन मेरे अंदर से हमेशा एक आवाज आती थी कि हां यहा फिर से लोग का जीवन यापन होगा और सब कुछ पहले जैसा ही होगा। आज आप देख रहे है कि केदारनाथ में एक बार फिर सब कुछ पहले जैसा ही है। पीएम ने कहा की साल 2014 में सरकार बनने के बाद उन्होनें खुद हरपरल हर मिनट इसकी समीक्षा की थी। वो ड्रोन फुटेज के माध्यम से यहां नजर बनाए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *