April 14, 2025

महंगाई से हाल-बेहाल, कहीं फीकी ना पड़ जाए दिवाली

0
inflation in india

फल, दूध, सब्जियों से लेकर रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम भी छू रहे आसमान

स्पेशल डेस्क

देश में बढ़ती महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम भी लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल और डीजल अब खुद महंगाई की चपेट में आ चुका है। इसके अलावा दाल, आटा और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने भी आम जनता की रसोई का बजट इस कदर बिगाड़ दिया है कि लोगों के लिए साधारण सामान खरीदना अब बेहद मुश्किल हो गया है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो सब्जियों पर बढ़ रहे दामों की मुख्य वजह बढ़ते पेट्रोलियम के दाम हैं, क्योंकि जब पेट्रोल महंगा होगा तो आयात-निर्यात भी खुद ब खुद महंगा हो जाएगा।

पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दामों का असर अब लोगों की खाने की थाली पर भी दिखने लगा है। क्योंकि लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों में आ रही तेजी से लोगों की थाली से सलाद भी गायब होने लगा है. वही एक महीने पहले 30 रूपये में बिकने वाला प्याज अब लोगों को 40 रूपये किलो में मिल रहा है। 40 रूपये किलो बिकने वाला टमाटर भी अब गुस्से से लाल हो चुका है, जिसके चलते वो टमाटर का दाम भी अब 70-80 रूपये किलो तक पहुंच चुका है। तो वहीं दाल पर भी महंगाई का जोरदार तड़का लग चुका है.

इन सबके बीच 1 मार्च साल 2014 में मिलने वाले रसोई गैस का दाम भी अब दोगुने से ज्यादा हो चुके है। हाल में रसोई गैस की किमत 948 रुपये प्रति सिलिडर है. ऐसे में अब आम जनता अपने अच्छे दिनों का इंतजार कर रही है कि कब महंगाई पर लगाम लगेगी और कब उनके अच्छे दिन शुरू होंगे। बरहाल इस मंहगाई ने अब त्योंहारों के रंगो को भी फिका कर दिया है। दिवाली पर इस्तेमाल होने वाला घी-तेल से लेकर पिस्ता-बादाम के दाम भी महंगे हो चुके है. ऐसे में इस बार दीपावली पर दीये तो अपनी रोशनी जस के तर बिखेरेंगे, लेकिन महंगाई की मार से लोगों की रसोई में अंधेरा रहेगा।

ये बढ़ती महंगाई इस दीपावली पर अपने घरों में किस्म-किस्म के पकवान बनाने वाले लोगों के मंसूबों पर भारी पड़ने लगी है. बरहाल लोगों के अच्छे दिन आये या ना आयें लेकिन महंगाई के अच्छे दिन आ चुके है। जो इस वक्त लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *