April 19, 2025

पीएम मोदी 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, जानिए और कौन से देश लेंगे हिस्सा, और किन बातों पर रहेगा फोकस

0
modi

नेशनल डेस्क

18वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन 27- 28 अक्टूबर को होने वाला है. जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में पीएम मोदी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए 28 अक्टूबर को जुड़ेंगे. इसकी आधिकारिक जानकारी पीएमओ ने दी है.

किन मुद्दों पर होगा फोकस ?
इस आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर फोक्स रहेगा. ये सम्मेलन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. इस सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकारों के मुखिया भाग लेंगे. बता दें कि ये सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है . इसमें आसियान ग्रुप शुरू से ही भारत की ‘एक्ट इस्ट नीति’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर व्यापक दृष्टिकोण का मूल केंद्र रहा है. इस संगठन की स्थापना के पीछे मूल उद्देश्य दक्षिण-पूर्व एशिया में आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करना है.

कौन-कौन से देश आसियान के सदस्य है ?

  1. ब्रुनेई
  2. कंबोडिया
  3. इंडोनेशिया
  4. लाओस
  5. मलेशिया
  6. म्यांमार
  7. फिलीपींस
  8. सिंगापुर
  9. थाईलैंड
  10. वियतनाम

बता दें कि इस सम्मेलन में आसियान देशों के सदस्यों के अलावा भारत, चीन, जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *